बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदा बाजार के जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत सकरी में खरीफ की फसल मिंजाई के पश्चात संभावित पलायन के पूर्व ही अकुशल श्रमिकों को कार्य की मांग के आधार पर काम देने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे अकुशल पंजीकृत जाब कार्डधारी श्रमिकों को रोजगार की तलाश में अन्य प्रान्त में पलायन ना करना पड़े ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य की तलाश में अकुशल श्रमिकों को खरीफ फसल मिंजाई पश्चात् अतिरिक्त आय के उद्देश्य से पलायन को रोकने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का कार्य प्रारंभ कराया गया है जिसमें समुदाय के लिए सामुदायिक जल संचयन तालाब का नवीनीकरण टार बांध गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 9 लाख रुपया दिया गया है जिसमें 7.34 लाख की मजदूरी 81हजार की सामग्री व्यय रहेगा। कुल 332 मानव दिवस अर्जित किया जाना है ग्राम पंचायत सकरी में कुल 1025 पंजीकृत अकुशल श्रमिक है जिन्हें कार्य की मांग के आधार पर प्रत्येक जॉब कार्ड धारी अकुशल श्रमिकों को रोजगार दिया जाना है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत समुदाय के लिए सामुदायिक जल संचयन टार बांध तालाब नवीनीकरण कार्य के दौरान ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच हरीश कुमार फेकर उप सरपंच धनेश वर्मा पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा रोजगार सहायक देवयानी साहू मेट रामगोपाल साहू पूर्व उपसरपंच ओंकार साहू कांति साहू पुनीत साहू मीना साहू राधा यादव अमर सिंह रश्मि प्रेमलाल चुनूराम सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।










