बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
बलौदा बाजार जनपद पंचायत बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत कोलिहा के भूतपूर्व सरपंच जगमत बाई वर्मा की आकस्मिक निधन में पश्चात दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने सामाजिक राजनीतिक के हजारों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू, धनीराम धीवर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पवन साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत यादव उपाध्यक्ष योगेश्वर मां मंडल अध्यक्ष अनुपम बाजपेई कस्टमर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष योगेश बंजारे पार्षद पंकज जयसवाल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ परगिया कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा पूर्व अध्यक्ष रामावतार वर्मा सहित सुस्वा जाती बांधों के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिक के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किए। उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप साहू छत्तीसगढ़ परगिया कुर्मी क्षत्रिय समाज समाज लवन राज के केंद्रीय अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा पूर्व अध्यक्ष राम अवतार वर्मा ने दिवंगत आत्मा भूतपूर्व सरपंच जगमत बाई वर्मा के परिवार जनों के बारे में बताया कि शुरू से ही सामाजिक राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेने वाले जो आज वर्तमान में प्रतिष्ठित परिवार के नाम से जाना जाता है। जहां पूरे परिवार शासकीय सेवा से जुड़ा हुआ है और क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट पहचान बनाए हैं ऐसे परिवार के आधार स्तंभ को नमन करते हुए उपस्थित जन सैलाब को 2 मिनट के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किए। दिवंगत आत्मा जगमत बाई ज्वाला प्रसाद वर्मा के पुत्र हरिकिशन वर्मा अभी वर्तमान में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला कार्य. अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच के जिला अध्यक्ष हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश वर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यदु जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष अग्नि कुमार निर्मलकर देवनारायण वर्मा जनपद सदस्य शिव वर्मा पूर्व जनपद सदस्य कोमल प्रसाद वर्मा कोयदा सरपंच हेमंत कुमार साहू नर्सिंग साहू श्रवण साहू नगर पंचायत कसडोल पूर्व अध्यक्ष योगेश बंजारे पार्षद पंकज जयसवाल भारतीय जनता पार्टी लवन के मंडल अध्यक्ष अनुपम बाजपेई नगर पंचायत लवण के उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू पार्षद गण गप्पू साहू साहू संजय साहू ग्राम पंचायत भरवाड़ीह सरपंच नरेंद्र कश्यप पांच कमलेश्वरी यदु शैल वाला यदु ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच हरीश कुमार फेकर उपसर्पंच धनेश कुमार वर्मा प्रेमु साहू पुनीत राम ललिता वर्मा रोजगार सहायक देवयानी साहू सहित सभी प साहू कमलेश्वरी यदु पुनीत राम साहू पलारी कसडोल सहित 28 गांव के स्वजातिय महिला पुरुष कनौजिया कुर्मी समाज के अशोक कश्यप राम पुकार कश्यप रामनारायण कश्यप कौशल प्रसाद कश्यप जीवन कश्यप के साथ साथ कार्यक्रम के दौरान सुबह से लेकर देर रात्रि तक नवयुवक जन जागरण समिति के अध्यक्ष लोमस वर्मा राजेश वर्मा रामचंद्रवर्मा रामसनेही वर्मा लक्षेश वर्मा रुद्र शंकर वर्मा पूर्व सरपंच हेमशंकर वर्मा सबित कुमार वर्मा अमित कुमार वर्मा ज्ञानू वर्मा नानू वर्मा रुद्र शंकर वर्मा सबीत कुमार वर्मा बलौदाबाजार के पत्रकार राघवेंद्र सिंह लवन के पत्रकार कमलेश रजक फागुलाल रात्रे सुमेंर वर्मा सहित हजारों की तादाद में जन सैलाब उपस्थित थे।











