बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोरदा में नवनिर्मित जोड़ा जैतखाम एवं बाबा संत बाबा गुरु घासीदास के 268 वीं जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू उपस्थित रहे। वही, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुदयाल यादव एवं कोमल वर्मा जनपद सदस्य द्वारा संत बाबा गुरु घासीदास जी के नवनिर्मित जोड़ा जैतखाम एवं नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना चौका आरती पंथी नृत्य करते हुए किया गया। ग्राम कोरदा में जोड़ा जैतखाम एवं संत बाबा गुरु घासीदास के मूर्ति की स्थापना क्षेत्रीय जनपद सदस्य कमल वर्मा पूर्णिमा वर्मा द्वारा किया गया था। जयंती कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू एवं परमेश्वर यदु द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जिन्होंने मनखे मनखे एक समान एवं सत्य के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। जिसका परिणाम है कि आज हम सभी धर्म समुदाय के लोग एक साथ रहकर आपसी भाईचारा का परिचय देते हैं। यह कार्यक्रम विगत 268 साल पूर्व से मनाते आ रहे हैं। जोड़ा जैतखाम एवं मूर्ति के निर्माणकर्ता जनपद सदस्य कोमल वर्मा द्वारा विधायक से ग्राम पंचायत कोरदा में रंगमंच भवन एवं सीसी रोड निर्माण की मांग पर विधायक द्वारा तत्काल रंगमंच भवन निर्माण के लिए 5 लाख की स्वीकृति एवं सीसी रोड निर्माण के लिए आने वाले समय पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। इस जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक संदीप साहू परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य लवन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरु दयाल यादव जनपद सदस्य कोमल वर्मा पूर्णिमा वर्मा विधायक प्रतिनिधि अंकित साहू अनुसूचित जाति जिला उपाध्यक्ष प्रताप डहरिया पूर्व अध्यक्ष देवीलाल बार्वे, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय वर्मा, सतीश पांडे धनकुमार कौशिक, अजय बार्वे रज्जु वर्मा पंचायत सचिव सीमा वर्मा नंद बाई वर्मा उप सरपंच डा हरिकिशन वर्मा पत्रकार फागुलाल रात्रे पंच गांव के वरिष्ठ जन इतवारी राम-राम गोपाल रात्रे धनुष राम मुनीराम रात्रे लहाराम निराला राजकुमार निराला आसाराम निराला पंचराम टंडन सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।