अहिल्दा एवं पंडरिया में गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए विधायक संदीप साहू
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे,लवन।
कसडोल विधायक संदीप साहू ने ग्राम अहिल्दा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक सहित अतिथियों ने सर्वप्रथम जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधायक संदीप साहू ने ग्रामवासियों को बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बाबा गुरु घासीदास के सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलने के लिए लोगों से आग्रह किया बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का नारा दिया था अर्थात हम सब को एक साथ मिलकर रहना चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने अहिल्दा ग्रामवासियों की मांग पर अहाता निर्माण की घोषणा की पश्चात ग्राम पंडरिया में भी बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए वहां भी ग्राम वासियों की मांग पर रंग मंच अधूरा कार्य को पूरा करने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु देवीलाल बार्वे प्रताप डहरिया सतीश पांडेय,कोमल वर्मा नरेंद्र वर्मा रूपचंद मनहरे कलीराम पटेल ओमप्रकाश प्रभुवा धर्मेंद्र खूंटे अंकित साहू कुशल ढिढि कृष्ण कोसले सरपंच श्रीमती पदमा निराला योगेश निराला साधराम पटेल संतोषी बाई साहू,रामप्रसाद साहू टीकाराम साहू,मुरली साहू रामलाल पैकरा नंदकुमार पैकरा अक्षत मिश्रा अभय तिवारी भगत कोशले शंभु डहरिया जगत कोशले सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।