बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए एक खास पहल के तहत कसडोल विधायक संदीप साहू बोस्टन अमेरिका में 4 से 7 अगस्त को होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (एनसीएसएल) द्वारा आयोजित इस बड़े सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।विदित हो की भारतीय विधायकों का यह अध्ययन दौरा नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत (एनएलसी भारत) के सहयोग से संभव हो पा रहा है। एनएलसी भारत एक गैर-राजनीतिक मंच है जो भारतीय विधायकों की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह समूह 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से ज्यादा विधायकों (विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों) का है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक मंच पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी को दर्शाता है। यह पहल लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देशों के बीच बातचीत, सहयोग और विचार साझा करने की भावना को दिखाती है। इस मौके पर विधायक संदीप साहू ने कहा की मेरे राज्य और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर करना गर्व की बात है। यह अवसर न केवल अंतरराष्ट्रीय अनुभव का है बल्कि वैश्विक सुशासन की अच्छी परंपराओं से सीखने और उन्हें जनता की सेवा में लाने का मौका है। मैं एनएलसी भारत और इसके संस्थापक डॉक्टर राहुल वी. कराड का इस अनुभव के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ। सम्मेलन में यह समूह दुनिया भर के 6000 से ज्यादा विधायकों के साथ बातचीत करेगा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), डिजिटल लोकतंत्र, साइबर सुरक्षा, मतदाता विश्वास और नीतिगत नवाचार जैसे आधुनिक विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेगा। साथ ही, अमेरिकी विधायी प्रणाली के बारे में जानकारी और अमेरिका में भारतीय मूल के नेताओं के साथ बातचीत भी इस यात्रा का हिस्सा है। यह भागीदारी भारत के लोकतांत्रिक नेतृत्व की वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति और निरंतर विकास की इच्छा को दर्शाती है।
विधायक संदीप साहू अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वहां अध्ययनरत छत्तीसगढ़ी विद्यार्थियों एवं प्रवासियों से मुलाकात कर उनकी अनुभवों को जानेंगे। एवं अपना अनुभव साझा करेंगे अमेरिका की इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से बहूत ही अनुभवी वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष डॉ, चरणदास महंत एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया भी हिस्सा ले रहे है।