बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत धनगांव में जिला पंचायत 15वे वित से 2 लाख 9 हजार की लागत से बनने वाले आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम व मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन 23 नवंबर दिन शनिवार को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कुशल राम वर्मा सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच तुलसी मनहरे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूहूप राम यदु सेवानिवृत्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रीफल तोड़कर किया गया। तत्पश्चात मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ी एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान मितानिन प्रशिक्षिका इंदिरा मनहरे मालती कोसले भुवनेश्वरी ध्रुव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला नेम सहायक रेखा वैष्णव सहित सरपंच तुलसी मनहरे उपसरपंच सुहागा बाई नेताम दिलीप कुमार लहरे गणेश्वर चौधरी,इंदिरा मनहरे विजय कुमार घृतलहरे, हेमबाई बंजारे, सुनीता चेलक हुलेश्वरी ध्रुव रेखा बाई यादव जीवराखन वैष्णव दुर्गा प्रसाद मनहरे अंजोर सिंह ध्रुव शिवचरण ध्रुव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।