बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन बलौदा बाजार में पालक शिक्षक परिषद गठन की बैठक प्राचार्य श्रीमती बी गिरिजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बलौदाबाजार जिले की 6 ब्लॉक से पालक परिषद के सदस्य चुने गए। विभिन्न ब्लॉक से पलक परिषद के 15 पालक को पालक परिषद के सदस्य के रूप में चयन किया गया। जिसमें बलौदाबाजार ब्लॉक से प्रवीण पांडे, धर्मेंद्र अनंत, अनीता ध्रुव, भाटापारा ब्लॉक से भगवत प्रसाद साहू, नारायण प्रसाद ध्रुव, बिलाईगढ़ ब्लॉक से लक्ष्मी साहू, गजेंद्र सोनी, परमानंद साहू कसडोल ब्लॉक से शिवचरण पैकरा, अजय कुमार वर्मा पलारी ब्लाक से मोहन बंजारे, ओम नारायण वर्मा और कैलाश वर्मा सिमगा ब्लॉक से किशोर कुमार देवांगन, शिवप्रसाद पाल को पालक परिषद के सदस्य के रूप में चयनित हुए। चयनित परिषद के सदस्यों ने अध्यक्ष के रूप में मोहनलाल बंजारे को उपाध्यक्ष के रूप में प्रवीण पांडे को सचिव के रूप में शिवचरण पैकरा को एवं उपसचिव के रूप में अनीता ध्रुव को चयन किया। प्राचार्य श्रीमती बि गिरिजा को पालक परिषद का अध्यक्ष तथा मंदोदरी सेठ, जीपी साहू, दुर्गेश चंद्रा पटेल, राजेंद्र सिक्का, एच पी पटेल,एसके पांडे और प्रदीप कुमार को पालक परिषद के विद्यालय स्तर के शिक्षक सदस्य के रूप में चयनित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यादयनी सरस्वती माता कि समकक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात कक्षा आठवीं की छात्राएं के द्वारा पालको के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने पालकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की इस वर्ष कि उपलब्धियां के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका मंदोदरी सेठ ने पालक शिक्षक परिषद के गठन के उद्देश्य के बारे में विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का के द्वारा किया गया। पालक शिक्षक परिषद गठन की बैठक में विद्यालय के समस्त अध्यापक , अध्यापिका जैसे मंदोदरी सेठ, सत्येंद्र कुमार पांडे, दुर्गेश चंद्रा पटेल, ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का, हर प्रसाद पटेल राकेश सिंह , वर्षा मोहन , प्रशांत गायकवाड, प्रदीप कुमार, स्मिता रानी पिलाई , ज्ञान प्रकाश, ममता, अर्चना, संदीप मालवीय रंजन उपाध्याय, कांतिलाल पटेल, नीतीश कुमार मंडल ,तारकेश्वर, कृष्ण सुजी, तरन्नुम बानू , रानी राठौर, सरजू तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारी ओर स्काउट गाइड के छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। पालक, शिक्षक परिषद के सदस्य गठन की बैठक में बड़ी संख्या में पालकों की भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ इतिहास के अध्यापक सत्येंद्र कुमार पांडे ने किया। जिसके साथ ही इस अत्यंत सफल आयोजन का गरिमामय कार्यक्रम समापन हुआ।