बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2026-27 हेतू विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा के सभागृह में 28 जुलाई सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी ठाकुर , जेएनवीएसटी प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाण्डेय एवं नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिका मौजूद रहें। सिमगा के विद्यालय के समस्त संकुल समनायक के साथ पूर्वहन 12 बजे से 1:00 बजे तक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सत्येंद्र कुमार पाण्डेय नें विभिन्न नवोदय विद्यालयों के छात्रों की उपलब्धियों को बताते हुए लवन नवोदय विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी बताया जहाँ से बच्चे आईआईटी और नीट परीक्षा में चयनित हुए। तथा सभी संकुल सामन्यक कों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक नामांकन करवाएं। परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिका नें विद्यालय से प्रदाय सभी निःशुल्क सुविधाओं का उल्लेख किया साथ ही सर्वांगीण विकास के अवसरों के बारे में चर्चा की। विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी ठाकुर नें नवोदय विद्यालय के बारे में विस्तार से नवोदय विद्यालय, यहाँ के कार्य प्रणाली, यहाँ के शिक्षा का स्तर एवं अन्य खूबियों के बारे में बताया, उन्होंने सभी प्रधानपाठकों से कहा कि यदि संभव हो तो वे संकुल स्तर पर ऐसे बच्चों के लिए कोचिंग भी करवाने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बड़ा परोपकार और नहीं हो सकता है कि आप एक बच्चे के भविष्य को बनाएंगे।