बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत धमनी में एमटी मीना कुमारी चौहान के नेतृत्व और मितानिन लछनी बाई यादव, संतोषी यदु,अकती पटेल की उपस्थिति में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मितानिन एमटी ने बरसात में सांप बिच्छु से सतर्क रहने एंव जहरिले कीड़े मकोड़ो से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने, पानी को गर्म कर पीने पानी वाले गढ्ढे जो घर के आसपास हैं उसमें जले ऑयल डालने के साथ साथ विशेष कर गर्भवती महिलाओं को मलेरिया मच्छरों से बचने दस्त होने पर ओआरएस घोल बनाने की विधि और उपयोग करने की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए रैली निकाली गई। बांधा पारा के 20 परिवार के लिए हैण्डपम्प हेतू प्रस्ताव किया गया। इस अवसर पर संतवंतिन बाई निषाद मैकुल निषाद संतोषी खीर बाई अनीता पटेल, कुमारी पटेल सुरूज बाई गोमती साहु तारामति पालबाई बोधनी दशमत ललिता ध्रुव पुनीबाई पटेल सहित महिलाएं उपस्थित रहीं। एमटी मीनाकुमारी चौहान के द्वारा स्वास्थ्य संबधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन प्रबंधन समिति धमनी के अध्यक्ष रामनारायण यादव द्वारा वृक्षारोपण के महत्व बताया गया।