विधायक संदीप साहू हुए शामिल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम डमरू में साहू समाज द्वारा बुधवार को माँ कर्मा माता जयंती एवं सम्मान समारोह और शपथ ग्रहण का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग और क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ माँ कर्मा माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विधायक संदीप साहू नें अपने उद्बोधन में माँ कर्मा माता के जीवन दर्शन और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा माँ कर्मा माता केवल धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और नारी शक्ति की प्रेरणा हैं उनके जीवन से हमें सेवा परोपकार और कर्म की प्रेरणा मिलती है। ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को बल मिलता है। विधायक संदीप साहू ने समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और सम्मानित किए गए समाजसेवियों को बधाई दी इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि धनंजय साहू, ,श्रीमती देवकुमारी साहू, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंजली विमल साहू ,प्रेम नारायण साहू, जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला साहू ,सरपंच बंसी साहू,उपसरपंच प्रतिनिधि विक्रम साहू,डॉ टेकराम साहू, रामेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।