बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा आम जनता की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ब्लॉक स्तर मेेें विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कोरदा में 26 अप्रैल शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शांम 6 बजे तक 40 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। 15 से 20 आवेदन जमा होने की जानकारी दी गई। दो पहिया वाहन चलाने के लिए 350 रूपये एवं दोपहिया एवं चार पहिया वाहन संयुक्त के लिए 500 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा है। जमा करने के एक माह बाद आर.टी.ओ ऑफिस में फिंगर अपडेट कराने के पश्चात एक सप्ताह बाद लर्निंग लाइसेंस जारी होने की जानकारी दिया गया। इस तरह गांव स्तर में शिविर लगने से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार पहुंच कर योजना का लाभ उठावें।