बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदा बाज़ार पुलिस ने “आपरेशन विश्वास” के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में लवन पुलिस ने 13 दिसंबर को सायं 6 बजे के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कुल 16 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। पकड़े गए डोमेश साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम गिधपुरी थाना गिधपुरी, संतोष केवट उम्र 38 साल निवासी ग्राम गिधपुरी वीरेंद्र पाटले उम्र 30 साल निवासी ग्राम हरिनभट्ठा, भूपेंद्र साहू उम्र 34 साल निवासी ग्राम गिधपुरी, डेविड अनंत उम्र 30 साल निवासी ग्राम सूरजपुरा थाना मुंडा, अशोक धृतलहरे निवासी वार्ड क्रमांक 14 लवन, सुनील धृतलहरे उम्र 24 साल निवासी ग्राम डोंगरीडीह, अगस्त केवट उम्र 38 साल निवासी ग्राम डोंगरीडीह, डकेश्वर साहू उम्र 53 साल निवासी ग्राम सिंधारी, धरम चतुर्वेदी उम्र 40 साल निवासी ग्राम खम्हरिया, हेमलाल बंजारे उम्र 38 साल निवासी ग्राम खम्हरिया, लुखोराम तांती उम्र 35 साल निवासी ग्राम खम्हरिया, मुकेश बार्वे उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 03 लवन, मनोज साहू उम्र 38 साल वार्ड नंबर 02 लवन, मिथलेश साहू उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 14 लवन, सराधो बांधे उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 14 लवन थाना लवन सभी 16 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत करवाई किया गया है। इस दौरान थाना गिधपुरी द्वारा 05 एवं थाना लवन द्वारा 11 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।