अखण्ड रामनाम सप्ताह में उमड़ रहे है कोरदा सहित आसपास गांव के श्रद्वालु
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोरदा में 14 फरवरी से अखण्ड रामनाम सप्ताह का आयोजन चल रहा है। समापन 21 फरवरी को सहस्त्रधारा के साथ होगा। अखण्ड राम नाम सप्ताह में गाव की कीर्तन मण्डली सहित दूर-दराज के कीर्तन मण्डली बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। आपको बता दें कि ग्राम कोरदा में आजादी के पूर्व लगभग 61 वर्ष पहले से यहा के ग्रामीणों के द्वारा अखण्ड राम नाम सप्ताह का आयोजन लगातार कराया जा रहा है। कोरोना काल के समय को छोड़कर सभी वर्ष अखण्ड राम नाम सप्ताह का आयोजन किया गया। ग्राम कोरदा के अश्वनी वर्मा एवम चंद्रमणि वर्मा ने बताया कि अखण्ड राम नाम सप्ताह का आयोजन 14 फरवरी से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ है। इस अखण्ड राम नाम सप्ताह में पूरे सात दिन और सात रात तक लगातार राम नाम का जाप किया जाएगा। गांव की कीर्तन मण्डली के अलावा बाहर से आए हुए कीर्तन मण्डली राम नाम का जाप कर रहे है। जिसे सुनने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्वालुगण पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि श्रीराम मनुष्य के जीवन के सुख दुख के साथी है, मनुष्य सुख हो या दुख दोनों में उन्हें याद करते है। राम नाम के जाप मात्र से ही सभी दुखो का निवारण हो जाता है। राम नाम की जाप करने विभिन्न मानस मण्डली विभिन्न प्रकार की वेष-भूषा में शामिल होकर राम नाम कीर्तन गाते है। जिन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण पहुंचते है। उन्होने कहा कि राम नाम का जाप लेने से सभी संकटो से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए रोजाना सभी लोगों को राम नाम का जाप करना चाहिए। बाहर से राम नाम कीर्तन गाने आये तथा श्रद्वालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था ग्रामवासियों के द्वारा की गई है। अखण्ड राम नाम सप्ताह के समय गांव के श्रद्वालुगण तथा आसपास गांव के श्रद्वालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है।