बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश से गांव, गली, सड़को के गढ्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है। बारिश का पानी गढ्ढो में भर जाने की वजह से आम राहगीरों व गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत कोरदा के मुख्य सड़क मार्ग में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़क पर ही तालाबनुमा पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से उक्त रोड से होकर आने जाने वाले स्थानीय राहगीरों व ग्राम कोरदा के व्यक्तियों को बड़ी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या की ओर पंचायत के द्वारा ध्यान नहीं देने के चलते कोरदा के ग्रामीण सहित अन्य गांव के राहगीर काफी परेशान है।
उल्लेखनीय है कि लवन-सरखोर मुख्य सड़क मार्ग होने के कारण सैकड़ो वाहनों व राहगीरो का पूरे दिन तक आना-जाना रहता है। दोपहिया वाहन चालक ज्यादा पानी भरे होने के कारण गढ्ढो की गहराई को भांप नहीं पाते है, जिसकी वजह से अधिकतर राहगीर गिरकर चोंटिल भी हो रहे है, साथ ही पानी की गहराई अधिक होने के चलते बड़ी मुश्किल से राहगीर निकल पा रहे है। रोड किनारे अस्थाई रूप से नाली निर्माण नहीं होने व गढ्ढा युक्त जगह होने के चलते यहंा पर तालाबनुमा पानी भरा हुआ है। चूंकि यह मुख्य मार्ग होने के चलते यहंा पर स्थानीय सहित गांव के महिलाओ व पुरूषों का आना जाना होता है। पुरूष वर्ग के व्यक्ति तो निकल जाते है, लेकिन महिलाओं को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत कोरदा इस विकराल समस्या को देखकर भी अनजान बैठे हुए है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं करा रहे है, मजबूरीवश लोगों को कीचड़ व पानी भरे मार्ग से होकर आना-जाना करना पड़ रहा है।