बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोहरोद में बैशाखू राम पटेल के यहा उनके सुपुत्र तिलक राम पटेल के वार्षिक श्राद्ध में चल रही भागवत कथा में प्रथम दिवस की कथा में पं पंकज शुक्ला ने कहा कि कथा सुनने से ज्ञान भक्ती और वैराग्य पुष्ट होता है इसीलिए कथा बार बार श्रवण करना चाहिए।जब ज्ञान और वैराग्य वृंदावन में अचेत पड़े थे उसे सचेत करने के लिए नारद जी हरिद्वार में श्रीमद्भागवत का आयोजन करते है कथा के प्रभाव से ज्ञान व वैराग्य वृंदावन से चलकर हरिद्वार पहुंच जाते है ये कथा का ही प्रभाव है।
आगे परीक्षित जन्म राजा परीक्षित की श्राप व परीक्षित शुकदेव के संवाद पर प्रकाश डाले ।शुरू दिन से ही ग्रामवासी कथा सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे थे।यह कथा बैशाखु राम पटेल के निज निवास स्थान में दिनांक 11दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा।