बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम कमा रही है। इन होनहार बेटियों की सफलता की खबरें लगातार सामने आती रहती है। इस बात पर कोई संशय नहीं है कि ये बेटियां अपने व अपने परिवार के साथ-साथ राज्य का नाम भी रोशन कर रही है। आज हम आपको ऐसी ही एक और बेटी के हुनर से परिचित करा रहे है जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर नर्सिंग आफिसर होने का मुकाम हासिल किया है। मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के बलौदाबाजार विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाला गांव ग्राम कोरदा की रहने वाली किरण वर्मा पिता उमेन्द्र वर्मा नर्सिंग आफिसर की परीक्षा देकर यह सफलता पाई है। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें बनारस हिन्दु युनिवर्सिटी में 22 नवम्बर दिन शुक्रवार को नर्सिंग आफिसर के पद पर पदस्थ किया गया। किरण वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 8 तक की लवन के सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। जिसके बाद बलौदाबाजार के आर.के.जी स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई की। तत्पश्चात बी.एस.सी नर्सिग का कोर्स पूरा करने के बाद एक निजी संस्थान में कोचिंग कर रही थी। कोचिंग करते ही उसने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा दी जिसके बाद उनका चयन नर्सिंग आफिसर के लिए हो गया। बता दें कि उनके पिता एक मध्यमवर्गीय किसान है एवं उनकी माता दुर्गा बाई वर्मा एक कुशल गृहिणी है। किरण की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। किरण की सफलता पर बहुत से लोगों ने बधाईयां और शुभकामनाएं भी दी है। बधाई देने वालों में ज्याति, दीपक, नोकेश, यंत्राणी, सिवाय, विक्रम, विजय, समीर, गगन, खुब वर्मा, चन्द्रमणी वर्मा, भरतलाल वर्मा, मंजू वर्मा मनोज वर्मा ने हर्ष व्यक्त किये है।