बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महविद्यालय लवन की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान हुई ऐतिहासिक विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई गयी. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में समस्त कक्षाओं में कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और तात्कालिक घटनाक्रम से सबंधित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में कारगिल और सियाचिन की भौगोलिक स्थिति, लाइन ऑफ कंट्रोल और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल, भारतीय थल सेना के ऑपरेशन विजय और वायु सेना के ऑपरेशन सफ़ेद सागर के संबंध में छात्र छात्राओं को अवगत करवाया गया। महाविद्यालय परिवार ने कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए सशस्त्र सेना के योगदान तथा वीर सैनिकों को उनके साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए नमन किया तथा विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में “राष्ट्र हित सर्वोपरि” की भावना से देश की सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया।