बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में शाला प्रबंधन विकास समिति के पुनर्गठन को लेकर 12 जुलाई को सुबह 11 बजे अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष शिक्षाविद सहित समिति के सदस्यों के चयन को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड क्रमांक 4 के पंच प्रतिनिधि धोबी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक को शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष चुना गया। वही रामखिलावन वर्मा उपाध्यक्ष जागेश्वर वर्मा शिक्षाविद बनाए गए। प्रभारी प्रधान पाठक ममता चौहान सचिव शिक्षिका अंजू साहू कोषाध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में लता वर्मा, राधा वर्मा, जगेश्वरी वर्मा, चंद्रविष्णु वर्मा, हरिशंकर साहू ,महेश्वर रजक, दुजराम वर्मा, अनिल प्रकाश कोशले, सतरूपा वर्मा, विश्राम ध्रुव, गोदावरी वर्मा, को शामिल किया गया। प्रभारी प्रधान पाठक ममता चौहान ने अध्यक्ष कमलेश रजक एवं पदाधिकारी को बधाई दी एवं कहां कि साला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष का पद जिम्मेदारी से भरा होता है। मुझे उम्मीद है कि अध्यक्ष विद्यालय के विकास में आम भूमिका अदा करेंगे। अध्यक्ष कमलेश रजक ने कहा कि पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षा की कमी है उसको दूर करना पहली प्राथमिकता रहेगा। बैठक में शिक्षिका संतोषी जायसवाल शाला प्रबंधन विकास समिति के पूर्व उपाध्यक्ष सुमेर वर्मा रोजगार सहायक दिनेश वर्मा पालक शिव वर्मा मंगल वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।