बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चैत्र नवरात्रि नवमी एवं रामनवमी के पावन पर्व पर 6 अप्रैल को मुंडा कोलिहा सर्वाडीह जुड़ा बरदा कुम्हारी कैलाशगण धाराशिव पैंजनी जामडीह कोहरौद खम्हारडीह कारी बम्हनपुरी मोहतरा मल्लीन कोनारी तिल्दा सहित गांव गांव में प्रज्वलित घरों व महामाया मंदिरों में विराजित जोत जवारा का पूजापाठ के बाद विसर्जन किया गया। सेवा जसगीत की धुन पर नाचते गाते मांदर की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्धा व भावविभोर के साथ जोत जवारा का विसर्जन किया गया। जोत जवारा विसर्जन में गली चौक चौराहा एवं सड़कों पर भक्ति उल्लास छाया रहा। खुले पैर महिलाएं सिर पर कलश धारण कर माता की भक्ति में लीन दिखी। तेज धूप की तपन से बचने के लिए सेवादार सड़कों पर पानी का छिड़काव करते चल रहे थे। गांवो के तालाबो में पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में गांव के श्रद्धालु मौजूद थे। मुंडा सहित अंचल में नौ दिनों तक मां देवी की उपासना के बाद आज जोत जवारा विसर्जन की शोभायात्रा गांव गांव में धूमधाम से निकाली गई। गांवो के महामाया मंदिर एवं कई भक्तों के द्वारा अपने घरों पर जोत प्रज्वलित किए गए थे जिसे जसगीत सेवा के माध्यम से स्थानीय तालाबों पर विसर्जन किया गया। चैत्र नवरात्रि का यह पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। चैत्र नवरात्रि की नवमी के दिन भक्तों का उत्साह नजर आया ज्योति कलश और जवारे का विसर्जन किया गया। इस मौके पर गांव में जमकर उत्साह देखने को मिला गांव में बड़े धूमधाम के साथ ज्योति कलश और जवारे का विसर्जन करने श्रद्धालु जुलूस में निकले। इस दौरान गांव के श्रद्धालु भक्तों का बड़ी संख्या में हूजूम उमड़ पड़ा। गांव की महिलाएं माता की अंतिम दर्शन के लिए निकल पड़ी।