बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कन्नौजे समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से ग्राम सलोनी में 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे बाजार चौक के पास समाज के सामुदायिक भवन में रखा गया था। लोकतांत्रिक चुनाव में 17 गांवो से 966 मतदाताओं में से 653 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया गया जिसमें झड़ीराम कन्नौजे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजु राम को 39 मतों से पराजित कर पुन: केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में काबिज हुए।
ग्राम सलोनी में समाज के सामुदायिक भवन में लोकतांत्रिक पद्धति के तहत बैलेट पेपर के माध्यम से की माध्यम से कन्नौजे समाज द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव रखा गया था। केंद्रीय अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें आजू राम को चश्मा एवं झड़ीराम कन्नौजे को सीढ़ी छाप मिला था। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुआ जिसमें लटूवा कोसमंदा पलारी धमनी कोनारी अमेरा बलौदाबाजार सकरी चांपा सोनारदेवरी नवाडीह 17 गांवो कि मतदाताओं ने हिस्सा लिया। 966 मतदाताओं में से 653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 339 मत झड़ीराम कन्नौजे सीढ़ी को मिला। आजू राम कनौजे चश्मा छाप को 298 मत मिले वही 13 मत रिजेक्ट हुए। इस तरह केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में झड़ीराम कन्नौजे 39 मतों के साथ पुनः केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। पुनः केंद्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर झड़ी राम कन्नौजे के निर्वाचित होने पर रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौजे जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक प्रदेश मीडिया प्रभारी आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष निर्मल रजक केंद्रीय अध्यक्ष रजक समाज पन्नालाल रजक अश्वनी रजक मोतीलाल अरुण थानेश्वर चेतन प्रेमलाल प्रेमचंद संतराम जगदीश टोमन राजेश पुष्पराज गेंदराम ओमप्रकाश नारायण भीम भुनेश्वर ताजेंद्र जोहन मोहन जितेन्द्र यूरेंद्र गोपी रितु गायत्री गोपाल बीरेंद्र कुलदीप बिशा लक्ष्मी चंद सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने बधाई दी