बलौदाबाजार,
संपादक, फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक, फागूलाल रात्रे, लवन।
शिवनाथ नदी के तट पर बसे ग्राम पंडरिया में बाल दिवस के अवसर पर न्यौता भोज का आयोजन पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल शाला के शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष प्राधिकृत अधिकारी सहकारी समिति, प्राचार्य किशोर कुमार साहू सरखोर प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा पूर्व माध्यमिक अहिल्दा संकुल समन्वयक सुशील कुमार सोनवानी मनोज साहू शालिनी बाजपेई विश्वनाथ कोसले विशेष रूप से उपस्थित थे। न्यौता भोज का आयोजन हाई स्कूल पंडरिया के प्राचार्य मनोज कुमार शांडिल्य बुधराम लहरे व्याख्याता सत्येंद्र मनहरे शिक्षक रामचंद्र श्रीवास अभिमन्यु साहू मुक्ति काले के मार्गदर्शन में किया गया। मध्यान भोजन में बच्चों को लड्डू आलू चाप ढोकला केला चावल दाल टमाटर की चटनी पापड़ आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए । अतिथियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन शैली पर विस्तार से बच्चों को बताया गया शिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा बच्चों को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।











