कसडोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क लगातार जारी
बलौदा बाज़ार, लवन। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। वही 15 नवंबर की शाम 5 बजे के बाद प्रचार प्रसार का पहिया थम जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा की सबसे बड़ी विधानसभा कसडोल है। जिसके अंतर्गत 365 गांव 402 मतदान केंद्र और साढे तीन लाख के करीब मतदाता है।भाजपा से धनीराम धीवर कांग्रेस से संदीप साहू एवं कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के असार दिख रहे हैं। चुनाव नजदीक है ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं साथ ही जनसंपर्क अभियान में तेजी लाते हुए लोगों से आशीर्वाद मांग कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशियों के अलावा उनके परिजन व रिश्तेदार भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। जनसंपर्क भेंट मुलाकात प्रचार प्रसार की इस कड़ी में भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर बलौदी रोहासी धमनी सलौनी दतान लच्छनपुर मल्लीन कोनारी कोसमंदा बिनौरी पहुंचे। जहां लोगों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला एवं भाजपा प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने की बात कही गई। वहां उपस्थित ग्रामीणों की जन सैलाब भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर का अति उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया गया साथ ही भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। भाजपा प्रत्याशी बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद मांगते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा गया। भाजपा प्रत्याशी बीजेपी के ऊर्जावान नेता धनीराम धीवर ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश की जनता ने बहुत कुछ सहा है। जिस गति से कसडोल विधानसभा में विकास होना था वह नहीं हो पाया। शांति की टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में लगातार रेप हत्या गुंडागर्दी जैसी घटनाएं हो रही है जिसे रोकने के लिए बघेल सरकार ने आज तक कोई कोई ठोस कदम नहीं उठाएं। लेकिन अब हमारी बारी है लोकतंत्र की इस महान त्यौहार में भाग लेकर आप सब भारतीय जनता पार्टी को वोट दीजिए बघेल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कमल छाप में बटन दबाइए और विकास को चुनिए।