बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शाला पैजनी के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए न्यौता शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी के शिक्षक लोमश कुमार कोसरे द्वारा अपनी माँ श्रीमती शोभा बाई कोसरे की स्मृति में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें शाला के सभी बच्चों को लड्डू, केला,बड़ा,पास्ता नड्डा,सलाद आदि का वितरण किया गया।साथ ही नव निर्वाचित सरपंच,पंच पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर गुलदस्ता भेंट कर शाला परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शाला की शिक्षिका श्रीमति सुनीता ध्रुव, सुकृता सेन, ज्यामिति यदु एवं कु.हुलसी वर्मा, गीतांजली पटेल को शाला परिवार की ओर से गुलदस्ता एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।इस न्यौता भोज कार्यक्रम में गांव के सरपंच लुकेश्वर वर्मा, पूर्व सरपंच हलधर वर्मा, पंच रामकृष्ण वर्मा, संतोष वर्मा, पालकगण प्रमोद वर्मा संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा, संतोष कुमार पैकरा, संकुल समन्वयक समारूदास बाँधे, प्रधानपाठक भागवत प्रसाद चंद्राकर, गंभीर सिंह ठाकुर, मन्नूलाल ध्रुव, पुष्पेंद्र वर्मा, शिक्षक, विनोद कुमार पटेल, नरेंद्र साहू, अरुण रात्रे, मनमोहन हरिप्रिय, मनोज वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं शाला के समस्त बच्चे व रसोईया उपस्थित थे।