बलौदाबाजार,
संपादक, फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक, फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम गिंदोला में कृष्णवंशी यादव समाज लवन परिक्षेत्र का बैठक परिक्षेत्र अध्यक्ष भीखम यादव की अध्यक्षता में 15 नवंबर को संपन्न हुआ। यादव समाज की बैठक में सामाजिक एकता के साथ-साथ शिक्षक के महत्व पर जोर दिया गया। जिसमें समाज के युवाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। समाज की प्रगति के लिए शिक्षा को एक आवश्यक माध्यम माना गया और सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा और अशिक्षा को दूर करने पर भी चर्चा हुई। गिदोला में कृष्णवंशी यादव समाज लवन परक्षेत्र द्वारा आयोजित बैठक का शुभारंभ सामाजिक पदाधिकारियो द्वारा समाज के लोगों की उपस्थिति में अपने इष्टदेव कृष्ण भगवान की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। लवन परिक्षेत्र अध्यक्ष भीखम यादव ने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा अत्यंत जरूरी है। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित समाजजनों को एकजुट रहने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष महासिंग यादव ने बैठक में समाज के युवाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया क्योंकि शिक्षा को समाज के विकास के लिए आवश्यक माना गया है। बैठक में फिजूल खर्ची से बचते हुए समाज के युवक युवती का जयमाला शादी कराया गया। एक दिवसीय बैठक में बलौदाबाजार जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव सलाहकार ईश्वर यादव रामकुमार यादव जिला संगठन मंत्री सुनहर जिला मीडिया प्रभारी तिलक यादव लवन राज उपाध्यक्ष देवचरण यादव कोषाध्यक्ष महासिंग यादव मुख्य सलाहकार लवन राज राजेश यादव पांच मनीराम यादव भुजाली यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।











