
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत कोहरौद में पिछले एक साल से अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा जैसे बुराई पूर्णत: बंद है। गांव को पूर्णत: नशा मुक्ति कराने में महिला कमांडो पंचायत पदाधिकारियो एवं ग्रामवासियों का सहयोग रहा है। समस्त ग्रामवासियों की एकजुटता एवं एकता से ही आज इस गांव में सुख शांति का माहौल है।
बलौदाबाजार विकासखंड एवं लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहरौद के नशा मुक्ति कार्य में सहयोग एवं मार्गदर्शन लेने ग्राम पंचायत के सरपंच दुकलहा राम ध्रुव के साथ पंचायत पदाधिकारियो एवं ग्राम प्रमुखों पन्नालाल रजक पंच दास मानिकपुरी सहित शराबबंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कमांडो की अध्यक्ष शांति बाई बंजारे कांति रजक के नेतृत्व में समस्त कमांडो मेंबर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से मिलकर शराब बंदी के संदर्भ में रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को बताया गया कि 19 अगस्त 2024 को ग्रामसभा का आयोजन कर गांव के महिला कमांडो स्वसहायता समूह ग्राम पंचायत के पदाधिकारियो एवं समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति में गांव में अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा जैसे बुराई कार्यों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था। तब से लेकर आज तक गांव में अवैधानिक कार्य पूर्ण रूप से बंद है। जिसको चलते गांव में शांति का माहौल है। पंचायत पदाधिकारियो ग्राम प्रमुखों एवं महिला कमांडो ने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को बताया कि हम सभी ग्रामवासी नशा मुक्ति (शराबबंदी) में कार्य कर रहे हैं। जिसमें आपकी सहयोग और मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिस पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने भी हर संभव सहयोग देने की बात कही।