बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
मां दुर्गा की नौ दिनों की अराधना के बाद बुधवार को ग्रामीण अंचलों में समितियों के द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया वही नगर पंचायत लवन में दशहरा उत्सव के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा। इस बार ग्राम पंचायत अहिल्दा में वर्मापारा दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा मां दूर्गा की नौ रूपों की स्थापना किया गया। जिसे देखने के लिए ग्राम अहिल्दा समेत आसपास के लोग पहुंच रहे थे। अष्टमी तिथि से चल रही पूजा समाप्त होने के बाद भक्त नम आंखों से मइया की मूर्ति का विसर्जन करेगे। अहिल्दा में प्रतिदिन जसगीत, भजन, कीर्तन, झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंच भी रहे थे। मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है। समिति ने इस बार दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन पर ग्रामीणों को अधिक से अधिक की संख्या में पहुंचने की अपील किये है।











