बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
11 मई से स्वीकृत रेत घाट बंद होने के बाद रेत माफिया सक्रिय हो गए है। रेत माफियाओं के द्वारा सरकारी एवं निजी भूमि पर अधिक कमाई के लालच में बड़ी मात्रा में रेत डंप किया गया है। सरकारी नियम के मुताबिक जमीन पर मालिकों को रेत डंप करने की परमिशन के साथ कुल रेत का पिट पास रखना जरूरी है। लेकिन यहंा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर बड़ी मात्रा में भंडारण कर लिया गया। जिसे बरसात के दिनों दोगूने, तीगूने दामों पर बेचा जायेगा। इन दिनों नदी किनारे के गांव डोंगरीडीह, भालूकोना, हरदी समेत लवन में सरकारी भूमियों पर रेत डंप किया जा रहा है। जबकि आसपास में एक भी रेत खदान चालू नहीं है, 11 मई से सभी रेत खदानों को जिला प्रशासन के निर्देष के बाद बंद करा दिया गया है। सबसे ज्यादा रेत डंपिग नदी किनारे के गांव डोंगरीडीह और भालूकोना में देखने को मिल रही है। यहंा सरकारी भूमि पर कुछ रेत माफिया के द्वारा बरसात के दिनों में दोगूने दाम में बेचने के लालच में रेत डंप करके रखे हुए है। विगत एक माह से ग्राम भालूकोना एवं हरदी में खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन परिवहन हो रहा है, विभाग के द्वारा महज खानापूर्ति की कार्रवाई किया जाता है। कार्रवाई के एक दिन बाद पुनः रेत का अवैध उत्खनन परिवहन शुरू हो जाता है। रेत उत्खान परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा निर्देशित किया जा चूका है। इसके बाद भी रेत माफिया बेखौफ होकर दिन दहाड़े, खुलेआम रेत का परिवहन कर अवैध रूप से डंपिग भी कर रहे है। ऐसा नहीं है कि स्थानीय अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वह सब कुछ जानने के बाद भी मौन बने हुए है। रेत माफियाओं के द्वारा जगह-जगह अवैध रूप से रेत डंपिग किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डोंगरीडीह में रात्रि के समय रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, और साथ ही बड़ी मात्रा में भंडारण भी किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन को रोक लगाकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
क्या कहते है खनिज इन्सपेक्टर
जहां जहां रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है, वहां पर पहुंचकर कार्रवाई किया जायेगा। साथ ही जिनके द्वारा भी रेत का भंडारण किया गया है, उस पर कार्रवाई किया जायेगा।
भूपेन्द्र भक्त, माइनिंग इन्सपेक्टर
खनिज विभाग, बलौदाबाजार