स्थानीय पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग नहीं दे रहा ध्यान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में महुआ शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। अवैध शराब की वजह से किशोरो और नौजवानों पर ज्यादा असर पड़ रहा है, इसके चलते कई घर और परिवार बर्बाद हो रहे है साथ ही नशे के चंगुल में फंसकर युवा एवं किशोर वर्ग मौत का शिकार होते जा रहे है। वही, शासन-प्रशासन इस अवैध शराब और महुआ शराब को रोकने में पूरी तरह से असफल है। आए दिन सुनने को मिल रहा है कि अत्यधिक शराब सेवन करने से फला फला व्यक्ति की मौत हो गई। किशारो और युवाओं में शराब की लत पारिवारिक एवं सामाजिक विघटन सबसे बड़ा कारण बन गई है। जिसके चलते माता-पिता अपने संतानों की नशे के आदि होने के कारण बहुत चितिंत ओर परेशान है। यह बात आज के समाज के लिए बहुत ही चिंता का सबब बन गया है।
उल्लेखनीय है कि लवन नगर के वार्ड क्र 13 एवं 14 में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाकर अवैध शराब का कारोबार खुब फल-फुल रहा है। यहंा वार्ड क्र. 13 एवं 14 में कुछ घरों को छोड़कर अधिकांश घरों में सुबह से देर शांम तक आसानी से कच्ची महुआ की शराब मिल जायेगी। शराब के आदि हो चूके युवा वर्ग महुआ गली में सुबह से ही मंडराते हुए आसानी से दिख जाएंगे। इन दिनो शराबियों की बढ़ती संख्या शराब की मांग बढ़ा रही है। महुआ शराब का प्रचलन कोरोना काल के समय से बढ़ गया है। कोरोना काल के समय में सभी मदिरा दुकाने बंद थी। जिसके चलते अवैध तौर पर महुआ शराब बनाकर बेचने वालों का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गया। वही, शराबियो की संख्या में बढ़ोतरी का दूसरा प्रमुख कारण यह भी है कि देशी शराब 80 रूपये में एक पाव मिलता है, वही महुआ शराब 80 रूपये में तीन पाव आसानी से मिल जाता है। इस वजह से भी नशे के चंगुल में फसने का एक प्रमुख कारण बन गया है। लवन नगर सहित आसपास के आधा सैकड़ा गांवों के अधिकांश घरों में महुआ शराब बन रहा है। महुआ शराब की वजह से गांव का माहौल भी खराब हो रहा है, आये दिन लड़ाई-झगड़ा होने की बात सामने आती रहती है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लवन नगर में शराब की वजह से कई युवाओं की असमय मौत हो गई है। जिससे उनका परिवार भी बर्बाद हो गया है। आबकारी व पुलिस प्रशासन की निष्कृयता के चलते गांव-गांव में अवैध महुआ का शराब काफी अधिक फल-फुल रहा है। इन विभागों के द्वारा महज खानापूर्ति की कार्रवाई भी देखने को नसीब नहीं हो रही है। जिसके चलते अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों का हौसला बुलंद है। आबकारी व पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
क्या कहते है नगर उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 13 एवं 14 में खुलेआम अवैध रूप से शराब बिकने से लोग नशे के आदि हो रहे है, परिवार बिखर रहा है, साथ ही चाकूबाजी की घटना भी होती रहती है। अवैध शराब की बिक्री पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। अवैध शराब बेचने वालों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं देना चाहिए। अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने में पुलिस प्रशासन का निश्चित रूप से हाथ है, उनके द्वारा अवैध कारोबारियों को संरक्षण प्राप्त हो रहा है।
रामकुमार साहू, नगर उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है नगर अध्यक्ष
लवन नगर के वार्ड क्र 13 एवं 14 में महुआ शराब बिकने की वजह से आये दिन झगड़ा लड़ाई की स्थिति उत्पन्न होती है, साथ ही युवा वर्ग नशे की लत में डुब रहे है, और उनका परिवार भी बर्बाद हो रहा है। पुलिस वालों के द्वारा इन कोचियोें के विरूद्व कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में किसी का भी परिवार बर्बाद न हो।
श्रीमती मीना बार्वे, अध्यक्ष
नगर पंचायत लवन