बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोरदा निवासी सालिक राम वर्मा की दशगात्र कार्यक्रम वर्मा समाज के साथ-साथ अन्य समाज के भी सैकड़ो लोग उपस्थित होकर मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किए मृतआत्मा सालिक राम वर्मा बहुत ही सरल सहज एवं शांत व्यक्तित्व के धनी थे। वे सुमन सोना शिवकुमारी देवकुमारी दामोदर भूपेंद्र के पिता थे 90 वर्ष की आयु पश्चात् आकस्मिक निधन पर वर्मा समाज एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य कोमल वर्मा डॉ हरिकिशन वर्मा खूबचंद वर्मा विनोद कुमार वर्मा शिक्षक राहुल यादव बसंत साहू गोवर्धन वर्मा झाली राम वर्मा हरनारायण वर्मा गोवर्धन वर्मा वेद प्रकाश वर्मा ओमप्रकाश वर्मा रामनारायण कश्यप (प्रधान पाठक ) राम पुकार कश्यप अशोक कश्यप हेमलाल वर्मा बिसाहू कश्यप बल्ला वर्मा बिन्दे वर्मा उभे राम वर्मा सहित सैकड़ो स्वजातीय जन उपस्थित थे।