बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मंहगाई की मार ने आम जनता को काफी परेशान कर रखा है। मंहगाई भी ऐसी की रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक एक करके किचन के उपयोग में आने वाला सामान की कीमत ने रिकार्ड तोड़ दिया है। राहर दाल पहली बार 180 रूपये किलो तक पहुंच गई है। वही, अन्य दाल भी इसका पीछा करते नजर आ रही है। शक्कर वर्तमान में 43 रूपये किलो के भाव से बिक रही है। गेहू की कीमत तो आसमान तक पहुंच गई है। मंहगी दाल व गेंहू के आटा ने हालत पतली कर रखी है। करीब दो माह पहले टमाटर ने आमजन को रूलाया है। जिसके बाद प्याज लोगों का आंसू निकाल रहे है। बढ़ी हुई मंहगाई ने रोटी खाओं और प्रभु के गुण गांवो वाली कहावत भी चवरितार्थ नहीं हो रही है, क्योंकि दाल के दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है। इस समय सब्जियों के साथ-साथ सभी प्रकार की दालों पर भी महंगाई की मार है। आपको बताते चले कि कीचन का ऐसा कोई भी सामान नहीं है जिसकी कीमत नहीं बढ़ी हो। बढ़ती मंहगाई ने आमजन को हिला कर रख दिया है। हालांकि इन दिनों तेलों की कीमत कम है जिससे कुछ राहत मिल रही है। बढ़ती हुई सामान की कीमतों ने मध्यवर्गीय व गरीब परिवार का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। वही, कांग्रेस व भाजपा के द्वारा विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की गई है। गैस सिलेण्डर एक हजार रूपये में मिल रहा है। पहले यह कीमत बारह सौ रूपये था। 200 रूपये घटने के बाद एक हजार रूपये में मिल रहा है। गैस सिलेण्डर के दाम कोरोना काल के समय से लगातार बढ़ रहा है। 2020 में गैस सिलेण्डर की कीमत 665 रूपये था। जो साल 2021 में बढ़कर 956 रूपये हो गया। जिसके बाद से लगातार घरेलू रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी हुई है।