टॉप टेन में जगह बनाने से 2 नम्बर से चूकी नीलम नारंगे
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखोर का बोर्ड परीक्षा परिणाम विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष उत्कृष्ट परिणाम आया है। जिसमें कक्षा 10वीं में कुमारी नीलम नारंगे पिता दिलीप नारंगे ने 97.33 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय एवं क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं शिक्षक, माता-पिता को गौराविन्त किया है। कक्षा 12वीं में भावना साहू पिता शिवशंकर साहू ने 90.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर जगह बनाई है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में दूसरा स्थान संजना पटेल 83.16 प्रतिशत, समीर जांगडे 82, हिमेश कैवर्त्य 77.33, किरण चेलक 76.33 प्राप्त किया है। इन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्राचार्य किशोर साहू, व्याख्यातागण मातादीन साहू, योगेन्द्र कुमार सोनवानी, रामेश्वर प्रसाद साहू, विजय कुमार, गोविन्द कुमार, चित्रा देवी बर्मन, वन्जुला टण्डन, रचना साहू, हरिशंकर साहू, बुधवंतीन डहरिया, शशिकला धीवर सहित ग्रामीणों में सरपंच मोहन बंजारे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अंतराम साहू, दिलीप नारंगे, शिवशंकर साहू, शांति बाई कोसले, मनोज कुमार साहू समेत समस्त ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।