बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़ के पत्र के परिपालन में राज्य के सभी जिलों में 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक विकासखण्ड मुख्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में 16 दिसम्बर सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.आर.बंजारे एम.डी. मेडिसीन, डाॅ. कल्याण कुरवंशी हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्रीति बाला स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाॅ. राकेश प्रधान जनरल सर्जन के द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों का ईलाज किया जायेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी लक्षित जनसंख्या की स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जिसके परिपालन में यह शिविर आयोजित की जा रही है। उक्त शिविर की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के.जायसवाल के द्वारा दिया गया।