कृषि यंत्रों की पूजा कर किसानों ने मनाया हरियाली पर्व
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्रामीण अंचल में हरेली अमावस्या का पर्व काफी धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने हल, बैल और खेती के विभिन्न औजारों की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल के लिए मनोकामना की। वहीं बच्चों ने हरेली के मौके पर गेड़ी का भरपूर मजा लिया।
ग्राम डोंगरा का शिव वर्मा ने बताया यंहा हरेली त्योहार की काफी मान्यता है। इस त्योहार को विभिन्न समाज के लोग अपने प्राचीन रीति-रिवाज से धूमधाम के साथ मनाते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण हरेली पर्व के अवसर पर गांवों में छोटे बच्चों के लिए बांस की गेड़ी बनाते हैं। इस गेड़ी के साथ दौड़ की स्पर्धा भी होती है। गांव के बच्चे गेड़ी लेकर अपने खेत-खलिहान का भ्रमण भी करते हैं। वही, ग्रामीणों का कहना है कि छोटे बच्चों को प्रारंभ से ही खेती-किसानी के कार्य की जानकारी देकर इस परंपरा को बनाए रखने की बात कही जाती है। गुरूवार को हरेली के मौके पर अंचल के गांवों में खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
क्षेत्र के किसानों ने सुबह से ही अपने कृषि यंत्रों को हल्दी पानी से स्नान कराया एवं विधिवत पूजा-अर्चना की। सावन के अमावस्या को हरियाली अमावस्या के रूप में किसान मानते हैं। जिसमें वे लकड़ी, लोहे सहित अन्य धातुओं से बने कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले यंत्रों की पूजा करते हैं। जहां उपयोग के कारण इनके घिसने, टूटने के लिए माफी भी मांगते हैं। साथ ही भविष्य में उपयोग करने के दौरान औजारों के कारण किसी भी प्रकार का चोट-खरोंच नहीं आने की कामना की जाती है। हालांकि, इस तिथि तक कृषि कार्य पूरे हो जाने के बाद यंत्रों की पूजा करने का विधान है। जिससे इनके पूजा-अर्चना के बाद कुछ दिन इन्हें आराम देने के लिए उपयोग नहीं करते हैं।