बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
लम्बे समय के अंतराल के बाद एक जिला से दूसरे जिला जोड़ने सड़क में अभी हाल ही में नवनिर्मित पुल तो बना दिया गया है, लेकिन पुल के ऊपर सड़क में ठेकेदार के द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। बनाई गई सड़क अभी उखड़ रही है। एक माह पहले इस सड़क पर बडे-बड़े वाहन फंस रहे थे, जिसे आनन-फानन में काम चलाऊ सड़क बनाई गई है, वह भी उखड़नी शुरू हो गई है। मामला है लवन से सिरियाडीह पैसर 15 किमी दूर उत्तर दिशा में स्थित ग्राम कोयदा के पुल निर्माण का है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा पुल निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई। विरोध करने के बावजूद ठेकेदार मनमानी पूर्वक पुल निर्माण करके चला गया।
उल्लेखनीय है कि लवन से सिरियाडीह 15 किमी दूर उत्तर दिशा में स्थित ग्राम कोयदा स्थित है। इसके आगे पैसर, चंगोरी के बाद फिर से पुल जिसके बाद पामगढ़ ब्लॉक, व जिला जांजगीर-चांपा आता है। बलौदाबाजार जिला से जांजगीर-चांपा जिला में प्रवेश करने के लिए शार्टकट रास्ता है। इस वजह से इस मार्ग से रोजाना लोग हजारों की संख्या में आते-जाते है। कोयदा मुख्य मार्ग पर बनी इस 20 मीटर पुल निर्माण में ठेकेदार बजरंग मिनरल्स खरसिया के द्वारा पुल निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों के अनुसार एक माह पहले मिट्टी व डस्ट डालकर छोड़ दिया गया था जिस पर बड़ी-बड़ी वाहन फंस रहे थे, ग्रामीणों का चलना व दोपहिया वाहन को गढ्ढो से निकालना मुश्किल हो गया था। हालांकि ठेकेदार के द्वारा रिपेरिंग किया गया है। लेकिन रिपेरिंग की गई सड़क में ठेकेदार के द्वारा बड़ी मात्रा में अनियमितता बरती गई है, डामर की मात्रा कम दिखाई दे रहा है, गिट्टी सड़क से निकलना प्रारंभ हो गया है, नालीनुमा सड़क एवं गढ्ढे बनना शुरू हो गया है। सड़क की स्थिति को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार इस सड़क पर कितनी अनियमितता बरती होगी। बारिक नुकीली गिट्टी सड़कों पर बिछी हुई है, जो राहगीरों के लिए फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है। 181.67 लाख रूपये की लागत से बनी पुल की स्थिति देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
क्या कहते है ठेकेदार
पुल की गारंटी पांच साल की है, इस पांच साल में समय-समय पर जरूरत एवं आवश्यकतानुसार सड़क की मरम्मत की जायेगी। पुल में जो भी छोटी-मोटी समस्या रहेगी उसे रिपेरिंग किया जायेगा।
दीपक अग्रवाल, ठेकेदार
बजरंग मिनरल्स खरसिया











