बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों का मरम्मत का कार्य इन दिनों प्रगति पर है। इसी क्रम में रायपुर से सारंगढ़ तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 बी में भी मरम्मत का कार्य इन दिनों चल रहा है।बलौदाबाजार से सारंगढ़ मार्ग की सड़क काफी बदहाल है। जगह-जगह पर गढ्ढे निर्मित है। हालांकि इस रोड का नया टेंडर होने के बाद निर्माण एजेंसी एस के सी बेमेतरा सुरेन्द्र कुमार छाबड़ा के द्वारा एक साल की गारंटी के तहत इस एन एच वाली रोड का मरम्मत कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। एक तरफ मरम्मत कार्य चल रहा है तो दूसरे तरफ उखड़ रहा है। नुकीली गिट्टी रोड पर बिछी हुई है मोटर सायकल चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। ठेकेदार के द्वारा मानक को ताक पर रखकर निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन रूप से कराया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण लाहोद से मुंडा के बीच की गई मरम्मत में आसानी से देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा मानक को दरकिनार कर गुणवत्ताविहीन रोड को बनाई जा रही है। डामर का उपयोग नहीं के बराबर किया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन रिपेरिंग से सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को रही है, नुकीली गिट्टी सड़क पर बिखरे होने की वजह से फिसलने और वाहन खराब होने का डर उन्हें बना हुआ है। वही बन रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंच रहे है। जिसके चलते ठेकेदार मनमानी पूर्वक इस रोड का मरम्मत कार्य को कर रहा है। करोड़ों रूपयों की लागत से बन रहे मरम्मत कार्य को देखने के लिए विभाग के जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंच रहे है।
क्या कहते है सब इंजीनियर
मरम्मत के साथ ही बड़ी वाहन भी चल रही है, इसलिए कुछ गिट्टी निकल रही होगी। दूसरी बार फ़िर से छोटी गिट्टी के साथ मरम्मत होगी, फिर मजबूत होगा।
डकवार ठाकुर, सब इंजीनियर
एन एच विभाग बलौदा बाजार











