बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन में प्राचार्य डॉ. एस.के.भट्ट के मार्गदर्शन में 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुशासन तिहार 2025 मनाया गया। जिसमें विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विक्रम कुमार एम.एस.सी रसायन व द्वितीय स्थान भारती साहू एम.एस.सी. रसायन विज्ञान व रस्सा कस्सी में बालिका वर्ग से बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं प्रथम स्थान रही एवं द्वितीय स्थान मे बीएससी बायो द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं विजयी रही। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं पर एम.ए.हिंदी की विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा शासन की पारदर्शिता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम चंद्रहासिनी एम.ए. राजनीति विज्ञान व द्वितीय स्थान देवकुमारी एम.ए. राजनीति विज्ञान रही। कार्यक्रम का संयोजन इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक धनंजय हिरवानी द्वारा किया गया।