बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भाद्र मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थ तिथि को सनातन धर्म से धार्मिक कार्यों में प्रथम पूज्य भगवान गजानन भक्तों के घर विराजमान होने के लिए तैयार हो रहे हैं। पूरे भारतवर्ष में भक्तजन भगवान श्री गणेश को विधि विधान पूर्वक प्रत्येक गली मोहल्ला चौक चौराहा के साथ-साथ घर-घर में स्थापना कर 11 दिनों तक पूजा अर्चना कर मनोवंछित फल प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर विधि विधान पूर्वक विसर्जन किया जाता है। विगत 20 वर्षो से श्री गणेश जी के एवं दुर्गा माता के प्रसिद्ध मूर्तिकार जामडीह, लाहोद निवासी संतोष वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्लास्टर ऑफ पेरिस द्वारा निर्मित मूर्ति पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब शुद्ध मिट्टी द्वारा निर्माण किया जाता है, जो जल्दी ही विसर्जित हो जाता है, और इससे पर्यावरण एवं जल प्रदूषण नहीं होता। इस वर्ष लाहोद में 1 फीट से लेकर लगभग 6 से 7 फीट तक गणेश जी की विभिन्न आसनों में मूर्ति तैयार की जा रही है, जो बहुत ही कम दरों पर दिया जा रहा है। भक्तों द्वारा अभी से मूर्तियों के लिए आर्डर बुक कर रहे हैं। मूर्ति तैयार करने में संतोष वर्मा के साथ साथ भाई उत्तम वर्मा सहित पुरे परिवार के सदस्य लगे हुवे हैं।