कोलिहा में कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जायेगा गौरी गौरा उत्सव
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ के कार्तिक मास मैं मनाए जाने वाले पारंपरिक त्योहार इन दोनों लवन क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है कार्तिक मास के दीपावली देवउठनी एवं पूर्णिमा के दिन भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की विधि विधान पूर्वक मूर्ति की स्थापना की जाती है उसके पश्चात् द्वितीय दिवस विधि विधान पूर्वक गाज़े बाजे डी जे के साथ नाचते झूमते शोभा यात्रा निकालकर विसर्जन किया जाता है ग्रामीणों द्वारा भगवान भोलेनाथ की बारात भी शोभायात्रा के रूप में ग्रामीणों द्वारा निकाली जाती है और विधि विधान पूर्वक विवाह कार्यक्रम संपन्न होता है ग्राम कोलिहा सड़क पार के आयोजन समिति के सदस्य भुनेश्वर वर्मा राजेश कुमार वर्मा रामचंद्र वर्मा नीलमड़ी वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा अमित कुमार वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कोलिहा सड़कपार में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन गौरी गौरा उत्सव काभव्य कार्यक्रम रखा गया है जो 26 तारीख रविवार को विधि विधान पूर्वक गाज़े बाजे के साथ चुलमाटी रात्री 7.बजे भगवान भोलेनाथ की बारात यात्रा निकाली जाएगी विवाह की रश्म अदायगी के बाद भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की मूर्ति स्थापना विधि विधान पूर्वक की जावेगी उसके पश्चात् द्वितीय दिवस 27 तारीख सोमवार को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए विसर्जन शोभा यात्रा कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रामीण परिवार की सहभागिता अति आवश्यक है ग्रामीणों के अनुसार भगवान काफ़ी लम्बे अंतराल तक शयन मुद्रा में चले जाने के पश्चात् देव उठनी के पवित्र तिथि जो पुनः जागते हैँ और इसी दिन से पुनः फिर से मांगलिक कार्य का शुभारम्भ होता है कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम कोलिहा के गोविंदा वर्मा मुन्नालाल वर्मा सुरेश कुमार वर्मा नीलमणि वर्मा हरि कुमार वर्मा हितेंद्र कुमार वर्मा कमल नारायण वर्मा सुरीत कुमार वर्मा शिव शंकर वर्मा चंद्रकांत वर्मा तुषार वर्मा लक्की वर्मा खेलावन वर्मा सुनील कुमार वर्मा धीरिज वर्मा हुनेन्द्र वर्मा सहित सभी लगे हुवे है।