बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सकरी के डी.ए.वी स्कूल में के.जी. 1 क्लास में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डी.ए.वी स्कूल में के.जी. 1 के बच्चों की भर्ती गलत तरीके से हुआ है। जिसकी जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता को मिली जानकारी से स्पष्ट हुआ है, लेकिन आरटीआई कार्यकर्ता को पूरी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई। शिक्षा विभाग के द्वारा केवल गुमराह करने के लिए नोडल अधिकारी को मिले नोटिस की कॉपी थमा दी गई। जांच प्रतिवेदन की कॉपी मांगने पर सूचना के अधिकार के तहत फिर से आवेदन करने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता को बोला गया है। आरटीआई कार्यकर्ता उक्त मामलो को लेकर विगत दो-तीन माह से आवेदन कर रहा है, लेकिन अभी तक उसे पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। पूरी जानकारी के लिए उन्हें पुनः आरटीआई लगाने के लिए विभाग की ओर से कहा गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता हेमलाल साहू ग्राम सकरी ने 23 सितम्बर 2025 को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ग्राम सकरी के डी.ए.वी. स्कूल में के.जी 01 के बच्चों की भर्ती गलत तरीके से करने का आरोप लगाते हुए आरटीआई लगाया था। जिसकी कॉपी उन्हें स्कूल के तरफ से 30 अक्टूबर 2025 को मिली। आरटीआई कार्यकर्ता को मिले जानकारी के अनुसार जांच प्रतिवेदन में डी.ए.व्ही स्कूल सकरी के केजी 01 में प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदन पत्र, चयन के लिए बैठक कार्यवाही विवरण एवं प्रवेश सूची में अंतर बताया गया है। आर टी आई कार्यकर्ता का आरोप है कि नोडल प्राचार्य ओस्कर एक्का के द्वारा नियमों की अव्हेलना कर मनमानी तरीके से प्रवेश देना बताया गया है। जिसके संबंध में संबंधित नोडल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था। उक्त कॉपी को उसे थमा दिया गया है।
क्या कहते है आरटीआई कार्यकर्ता हेमलाल साहू
सकरी में स्थित डी.ए.व्ही स्कूल में के.जी. 1 में फर्जी तरीके से कुछ छात्र-छात्राओं का एडमिशन किया गया है। जिसकी जानकारी मुझे आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर पता चला है। लेकिन जांच रिपोर्ट की पूरी कॉपी मुझे अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, मुझे शिक्षा विभाग गुमराह कर रहा है। दोषी कोई भी व्यक्ति हो उसके खिलाफ नियमतः कार्यवाही होना चाहिए और फर्जी तरीके से एडमिशन हुआ है, उसका एडमिशन निरस्त किया जाये।
हेमलाल साहू, आरटीआई कार्यकर्ता
ग्राम पंचायत सकरी
जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी साहब आए हुए थे, जांच रिपोर्ट लेकर चले गए है।
ओस्कर एक्का, नोडल अधिकारी











