बलोदाबाजार
फागुलाल रात्रे लवन।
फागुलाल रात्रे लवन।
मंगलवार की शांम करीब 4.30 बजे लवन में एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को तुरंत 108 की मद्द से जिला भिजवाया गया। हादसा किसकी गलती से हुई फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। इस हादसे में माजदा वाहन एवं मोटर सायकल वाहन की जोरदार भीडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्साल 108 की मद्द से भेजा गया।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शांम लगभग 4.30 बजे लवन के काॅलेज मोड़ के पास एच.एफ.डिलक्स में सवार दो बाईक चालक माजदा वाहन क्रमांक सी.जी.22 पी 1520 वाहन चालक विरेन्द्र कुमार कुर्रे निवासी भखराभाठा (धरदई) जिला जांजगीर-चांपा निवासी है। उक्त वाहन उचित राम नवरत्न टुण्डरी-गिधौरी के नाम से पंजीकृत है। इस वाहन को वाहन चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल चालक सवार बिटकुली निवासी रामबगस ध्रुव एवं उसके साथी को ठोकर मारकर घायल कर दिया गया। जिससे उन दोनो के हाथों एवं अंदरूनी हिस्सों में चोंट आया है। जिसका प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रिफर किया गया है। लवन पुलिस ने माजदा वाहन चालक विरेन्द्र कुमार कुर्रे का वाहन को जप्त कर लिया गया। जिसके संबंध में लवन पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। इसी तरह की घटना ढनढनी मोड़ के पास हुई है। जिसमें दो बाइक सवार लोगों की आमने-सामने भीडंत हो गई। इस भीडंत में लवन तरफ से जा रहे बाइक सवार एवं मुण्डा से ग्राम कोलिहा जा रहे बाइक सवार की ढनढनी मोड़ के पास जबरदस्त भीडंत हो गई। इस घटना में दोनो बाइक सवारों की सिर पर सामान्य चोंटे आई है। जिसका प्राथमिक लवन स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।