बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर लवन थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा के द्वारा जुआ सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रखे हुए है। इसी के तहत 22 दिसंबर को थाना लवन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कारी में जुआ खेलते हुए 04 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी 8300 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी लच्छनपुर निवासी लक्ष्मण साहू उम्र 50 वर्ष भरत पटेल उम्र 30 वर्ष ग्राम कारी जनार्दन वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कारी एवं शिवकुमार कुर्रे उम्र 36 वर्ष ग्राम कारी के विरूद्ध थाना लवन में 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध क्र. 571/2024 पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।