बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
वनमंडल बलौदाबाजार के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सोनाखान में पदस्थ परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करवाने जेल भेजने की धमकी और गाली गलौच कर दुर्व्यवहार करने का कृत्य लगातार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा लगातार किए जा रहे अभद्र व्यवहार से त्रस्त होकर वन कर्मचारी संघ बलौदाबाजार जिला के समस्त कर्मचारी अधिकारी 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।
विदित हो कि सुनीत साहू पिछले दो वर्षों से सोनाखान में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से आए दिन अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करते आ रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू द्वारा लगातार किए जा रहे अभद्र व्यवहार से त्रस्त होकर ही चौकीदार से लेकर उप वन क्षेत्रपाल तक 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर है। बताया जाता है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू का दो माह पहले वन मंडल गरियाबंद अंतर्गत उत्पादन धवलपुर में स्थानांतरण हो गया हैं किंतु अभी तक सोनाखान रेंज से भार मुक्त नहीं हुए हैं।
इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।











