बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत कोरदा में शुक्रवार 1 अगस्त को प्राथमिक शाला भवन में संयुक्त रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा एवं प्राथमिक शाला कोरदा की पालक शिक्षक बैठक संपन्न हुई। बैठक में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पालकों से चर्चा कर सुझाव दिए गए। शासन द्वारा निर्धारित घर का वातावरण छात्र-छात्राओं की दिनचर्या बच्चों ने आज क्या सीखा बच्चा बोलेगा बेझिझक बस्ता रहित शनिवार स्वास्थ्य परीक्षण पोषण आहार जाति निवास प्रमाणपत्र हेतु आवश्यक तैयारी छात्रवृति न्योता भोजन विभागीय योजनाओं पास्को एक्ट डिजिटल प्लेटफार्म परीक्षा संबंधी आवशयक चर्चा एवं शालेय पाठ्यक्रम यूथ एंड इको क्लब एक पेड़ मां के नाम स्वछता पर चर्चा हुई। अनियमित बच्चों को नियमित शाला भेजने इंस्पायर अवार्ड तथा शाला की मूलभूत सुविधाओं पर विचार किया गया।
बैठक में सरपंच श्रीमती अनुपाबाई शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी बाई आशराम यादव, पालकगण अश्वनी कुमार वर्मा, लखन लाल यादव, परसराम वर्मा, जीवेन्द वर्मा, डेरहा राम वर्मा, हीरालाल, पुष्पेन्द्र, लोकेश वर्मा, इतवारी, तिहारू राम, बलराम, गिरिराज वर्मा, देवीप्रसाद, पवन कुमार, लक्ष्मीनारायण, नुमेश कुमार तथा शिक्षकगण ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, रविन्द्र कठोत्रे, मनोज कुमार, संतोष कुमार कश्यप, प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा तिवारी, शिक्षिका श्रीमती मोना कठोत्रे गंगेश्वरी पैंकरा, बसंती साहू, शांति साहू, माताओं में भगवती बाई रामायण बाई गीता बाई दुर्गा बाई, तथा संकुल समन्वयक मनोज कुमार साहू तथा नोडल अधिकारी वीरेन्द्र सिरमौर कार्य पालन अभियंता उपस्थित रहे।