बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लवन में अचानक शार्ट सर्किट से पैनल बोर्ड में आग लग गई। आग लगने के बाद वहंा मौजुद शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी की मद्द से आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद तत्काल विद्युत विभाग लवन को इसकी सूचना दी गई। हालांकि बैंक कर्मचारियों के द्वारा घटना की स्थिति को भांपकर बिना देर किये फायर सेफ्टी का प्रयोग किया गया। जिसके बाद शीघ्र ही आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन शार्ट सर्किट हो जाने की वजह से दोपहर 3 बजे के बाद से बैंक लेन-देन प्रभावित रहा। ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक के शाखा प्रबंधक ने लवन विद्युत विभाग को इसकी सूचना दे दिया गया है। विद्युत विभाग के कर्मचारी शार्ट सर्किट को ठीक करने में जुटे हुए है। 19 अक्टूबर शनिवार को कनेक्शन दुरूस्त होने के आसार बताये गये है। फिलहाल बैंक में लाइट फाल्ट होने की वजह से बैकिंग कार्य प्रभावित हो सकता है।