बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मतगणना का रिजल्ट आने और भाजपा सरकार के पूर्ण बहुमत भाजपा की सरकार बने पर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई है। भाजपा सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र अनुसार 21 क्विंटल धान खरीदी और धान की समर्थन मूल्य 3100 प्रति क्विंटल एक मुस्त देने की घोषणा की है। जिससे किसान बहुत ही खुश है और साथ ही यह चर्चा कर रहे हैं कि भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही हैं और छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है जिससे यहां के निवास करने वाले गरीब किसानों की मुख्य आय खेती किसानी है और कृषि कार्य करने हेतु बैंक से कर्ज लिए हैं पर कर्ज चुकाने के लिए चिंतित और दुखी हो रहे हैं। भाजपा सरकार से कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं कि यह एक जन कल्याणकारी लोकहित मांग किसान कर रहे हैं। जिससे भाजपा सरकार को किसानों के हित में फैसला लेते हुए कर्ज माफी करना चाहिए। जिससे किसानों के चेहरा में दोगुनी खुशी आ जाएगी।