बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन के आदेशानुसार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि दीपक नायक के मार्गदर्शन में कृषक सम्मान सह कृषक संगोष्ठी का आयोजन 12 दिसम्बर को किया गया। कृषक सम्मान योजना धान खरीदी कृषि खरीफ एवम् रबी ऋण बीज उत्पादन कार्यक्रम मृदा स्वास्थ परिक्षण शाकंभरी योजना किसान समृद्धि योजना शैलो ट्यूब वेल गेहूं,मसूर,चना, मटर बीज की उपलब्धता अन्य कृषि विभाग में संचालित योजनायो की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कृषक पाहरू राम नारंगे एवं फिरत राम, मनोहर बंधे जैतराम, जीवन, मनहरण, दुर्गेश लोधी, योगेश रजक, अमितेश वर्मा, कमल ठगाई लाल जायसवाल, थानू राम, सोनसाय, श्याम ध्रुव एवम् उपस्थित समस्त कृषकों का कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों के द्वारा श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही उपस्थित सभी कृषकों को तिलक गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया। सभी कृषकों को सभी विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान दुर्गेश वाजपेई भाजपा नेता, पंकज अग्रवाल किसान मोर्चा महामंत्री लवन, जयेंद्र कुमार कंवर अनुविभागीय कृषि अधिकारी बलोदाबाजार्, बी पी प्रजापति वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड बलौदाबाजार चंद्रमौली गंधर्व समिति प्रबंधक, राहुल यदु केंद्र प्रभारी, रामनारायण यादव विकासखंड तकनीकी प्रबधक, भूपेंद्र टंडन, विनोद नवरंग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, महेश कुर्रे ऑपरेटर, राजेश वर्मा विक्रेता, ईश्वर साहू एवं समिति के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।