बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार ब्लाक के बलौदा बाजार सेक्टर में पदस्थ आर के मसीह सेक्टर पर्यवेक्षक को 31 दिसम्बर को उनके कार्यालयीन कार्य अवधि समाप्त होने पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ के द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दिया गया। ब्लाक अध्यक्ष हितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आर के मसीह संघ के निर्माण से लेकर अभी तक उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है अभी वे वर्तमान में बलौदा बाजार सेक्टर में सेक्टर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। जहा उन्होंने शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों स्थित स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर को ऊंचा उठाने व सुदृण करने का कार्य किया इसके साथ-साथ सरल मृदु भाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मसीह जो छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की क्रियान्वयन में हमेशा अग्रणी रहते थे कोविद से लेकर सभी आपातकालीन समय पर इन्होंने अपने दायित्वों का सफल निर्वाह किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एवम कर्मचारियों ने आर के मसीह के लिए स्वस्थ्य एवम मंगलमय जीवन की कामना किए इस अवसर पर एस डी घृतलहरे एवम खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी बलौदा बाजार धर्मेंद्र कुमार जैसवाल जिला कोषाध्यक्ष, संगीता साहू महिला ब्लाक अध्यक्ष चेतन पटेल सचिव श्रीमती भानुमती चंद्राकर , भूधर प्रसाद वर्मा, गीता राम साहू, एस पी लाल , रीता सुतार, उमा साहू सेक्टर सुपरवाइजर श्री संतोष कुमार साहू ,टाकेश्वर साहू, संतोषी ध्रुव, हरिश्चंद्र वर्मा, इगेश भटपहारी, अमन बांधे, लोमश वर्मा, मिथलेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार साहू, विष्णु देवांगन, रीतू दान , गिरिजा जांगड़े , सकुंतला घृर्रे, राममोहन साहू, जितेंद्र कुमार साहू ,महावीर पैकरा, अनिल वर्मा, टीकाराम ध्रुव एवम ब्लाक बलौदा बाजार के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे।