एक समाज एक संगठन को लेकर रजककार विकास बोर्ड का आवश्यक बैठक संपन्न
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
एक समाज एक संगठन एवं धोबी समाज की एकता संगठन की मजबूती और समाज की विकास को लेकर छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड का आवश्यक बैठक 18 जून दिन बुधवार को सुबह 11 से छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड कार्यालय में हुई। आवश्यक बैठक में रजककार विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक के द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड कार्यालय में आयोजित आवश्यक बैठक में एक समाज एक संगठन विषय पर बल दिया गया एवं आने वाले समय में रजक बोर्ड के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ कैसे दिलाया जाए इस विषय पर भी बल दिया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवासरत धोबी समाज के समस्त फिरको को एक मंच में लाकर समाज में एकजुटता लाने का प्रयास किया जाएगा। समाज की एकता और विकास के लिए बोर्ड के माध्यम से हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में समाज के जितने भी अधिकारी कर्मचारी है उनकी बैठक लेकर समाज हित पर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही 33 जिले के जिलाध्यक्षों का भी बैठक लिया जाएगा। रजककार विकास बोर्ड के पूर्व एवं प्रथम अध्यक्ष लोकेश कनौजे ने अपना विचार रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के प्रत्येक परिक्षेत्र एवं ग्रामीण इकाई तक समाज की जनसंख्या का गणना कर शासन को अवगत कराया जाए एवं समाज की नेतृत्व क्षमता को शासन के माध्यम से उभारा जाए। पूर्व सदस्य भुवनेश्वर निर्मलकर ने कहा कि पिछले कार्यकाल में समाज को संगठित करने का कार्य जो अधूरा था अब निश्चित ही प्रहलाद रजक के नेतृत्व में पूरा होगा। पूर्व उपाध्यक्ष दुखवाराम निर्मलकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी जिले में समाज के व्यवसायी हैं जो कपड़ा धोने का काम ड्राईक्लीनिंग का काम करते हैं उन लोगों का नाम लिस्ट मंगवाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। पूर्व सदस्य राजेंद्र निर्मलकर ने कहा कि शहरी परिक्षेत्र में समाज की जनसंख्या है उनकी गणना की जाए एवं उनकी आर्थिक उन्नति के लिए सरकार के समक्ष बात रखकर उनकी समस्याओं को अवगत कराया जाए। इस दौरान बैठक में रायपुर राजप्रधान डॉक्टर गोवर्धन कन्नौजे भिलाई से प्रेम निर्मलकर कमलेश रजक सुनील चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।