ज़्यादा बारिश होने पर टापू में तब्दील हो जाता है यह मोहल्ला
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी बलौदाबाजार विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कोरदा के मंजरापाराटोला बस्ती में सीसी रोड नहीं बन पाई है। इस दौरान कितने सरपंचों का कार्यकाल बीते, शासन प्रशासन भी बदलते रहे पर कोरदा गांव के इस मोहल्ले की स्थिति अब तक नहीं सुधर पाई। यहां के ग्रामीण आज भी 3 फीट तक गहरे पानी को लांघकर गिरते पड़ते घर पहुंचते है। शुक्रवार की सुबह 5 बजे से लगातार हो रही बारिश की वजह से इस मोहल्ले में तालाबनुमा पानी भर गया है। मोहल्ला टापू में तब्दील हो गया है, इस वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस गांव के लोग बारिश के सीजन के समय से लेकर 6 माह तक लोगों का आना-जाना काफी दुभर होता है। सबसे ज्यादा समस्या प्रसूता और बीमारों को होती है, क्योकि उनकी मदद के लिए एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। मोहल्ले में तालाबनुमा पानी भरे होने की वजह से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार शासन-प्रशासन, विधायक, मंत्री तक गुहार लगा चूके है फिर भी इस वार्ड के लोगो को केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। इसके चलते वार्ड 02, 04 एवं 5 के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब हो कि ग्राम कोरदा के वार्ड क्र. 2, 4 एवं 5 वार्ड मंजरापारा टोला बस्ती से लगा हुआ है। जिसकी लम्बाई करीब 500 मीटर के आसपास होगी। रोड निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से कोरदा गांव के 3 वार्डो के लोग बरसात के पूरे 4 माह तक नारकीय जीवन जीने पर मजबूर रहते है। आपको बता दें कि मंजरापाराटोला में निवासरत सभी पुरूष वर्ग अपने दैनिक आवश्यकाताओं की पूर्ति के लिए साइकिल एवं मोटरसाइकिल की आवश्यकता पड़ती है, उसे भी अपने घर नहीं ले जा सकते। बाइक साइकिल को अपने रिश्तेदारों या ख़ास पहचान के लोगों के घर रखना पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को इस गहरे पानी से होकर जाना पड़ता है। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को कांग्रेस की सरकार से काफी आस थी लेकिन ग्रामीणों की आस पर पानी फिर गया। वही, समस्या की बात जाये तो महिलाओं को नल से पानी लाने व निस्तारी करने के लिए तालाब आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मोहल्ले में जून माह से लेकर दिसम्बर माह तक बारिश का पानी जमा रहता है। जिसकी वजह से मोहल्ले में रहने वाले वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि पंचायत के द्वारा वार्ड में बजरी गिराया है, जिसके चलते ग्रामीण कम से कम आ जा पा रहे है। वही, पानी निकासी के लिए कच्ची नाली भी निकाली गई है। फ़िर भी ज़्यादा बारिश होने पर स्थिति विकराल हो जा रही है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशान होना भी पड़ रहा है। सबसे ज़्यादा परेशानी स्कूली छात्राओं को हो रही है।
क्या कहते है सरपंच
पूर्व में पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू से रोड का मांग किया गया था। उनके द्वारा रोड निर्माण की स्वीकृति भी हो जाना बताया गया था। स्वीकृति को जिला प्रशासन के पास अनुशंसा के लिए भेजा गया था। लेकिन किस वजह से नहीं हो पाया जानकारी नहीं लग पाया।
ख़ेतर सिंह ध्रुव, सरपंच
ग्राम पंचायत कोरदा