ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की किया मांग
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुढ़ेला में रोजगार सहायक और सरपंच मिलकर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर लाखो रूपये गबन करने का मामला सामने आया है। यहंा के रोजगार सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य निर्माण कार्य के मजदूरी की राशि को अपने चहेतो के खाते में भेजकर लाखों रूपये का फर्जी भुगतान किया गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगते ही ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास शिकायत देकर जांच कार्यवाही की मांग किये है।
ग्रामीण रामाधार पैकरा, बाबूलाल, बेदराम, लीलाराम साहू, मनहरण, महेश राम यादव, सुदामा, धनीराम, कौशल प्रसाद के द्वारा दिए गए शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत सुढ़ेला के रोजगार सहायक श्रीमती पुष्पा वर्मा एवं सरपंच पुष्पेश साहू के द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुक्तिधाम निर्माण कार्य और अन्य निर्माण कार्यो के मनरेगा मजदूरी भुगतान में अन्य मजदूरों के नाम मस्टररोल में चढ़ाकर राशि का भुगतान किया गया है। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मजदूरी राशि से वंचित हो गए है। इस प्रकार शासन-प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ छेड़छाड़ कर लाखो रूपयों का गबन कर शासन-प्रशासन का भी अपमान किया है। वही, इस कार्य में पंचायत के पदाधिकारी भी शामिल है, आवास हितग्राही की मजदूरी को पंच श्रीमती पूजा निषाद स्वयं, देवर, ननंद के नाम पर फर्जी मस्टररोल के तहत राशि का भुगतान कराया गया है, जो पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 का घोर उल्लंघन है। पंचायत के सदस्यों के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने नाते रिश्तेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। रोजगार सहायक के द्वारा संविदा सेवा में रहकर नियम शर्तो का उल्लंघन कर सरपंच के साथ मिलीभगत कर लाखों रूपयों का फर्जी आहरण किया गया है। इसलिए इस कार्य में रोजगार सहायक के साथ सरपंच भी जिम्मेदार है। आवास योजना के हितग्राही जिनका आवास की मजदूरी में भ्रष्टाचार हुआ है उनका नाम कचरी बाई यादव, नोनीबाई, भोजराम रजक, कुमारी बाई यादव, सुखिन बाई यादव समेत करीब 51 लोगों के नाम से फर्जी राशि का आहरण किया गया है।
क्या कहते है ग्राम सरपंच
किसी के नाम पर फर्जी मस्टररोल नहीं बना है, ग्रामीणों के द्वारा लगाये जा रहे आरोप गलत है। उनके द्वारा शिकायत किया गया है, जांच में आने के बाद स्पष्ट हो जायेगा।
पुष्पेश साहू, सरपंच
ग्राम पंचायत सुढ़ेला
क्या कहती है रोजगार सहायक
इसके संबंध में रोजगार सहायक पुष्पा वर्मा मोबाईल के माध्यम से चर्चा करने प्रयास किया गया। चार बार रिंग करने पर एक बार फोन रिसीव करके गलत नम्बर पर कॉल किये हो कहकर फोन कट कर दिया।
पुष्पा वर्मा, रोजगार सहायक
सुढ़ेला











